News & Updates
 Important Notice: Some fake organizations are misusing the name NCIB. Please verify any NCIB officer on our official website using their UID and registered mobile number. Only ID cards and documents with a valid barcode and official NCIB hologram are genuine. NCIB Headquarters is not responsible for any fraud by unauthorized individuals.  महत्वपूर्ण सूचना: NCIB के नाम का दुरुपयोग करने वाले कुछ फर्जी संगठन सक्रिय हैं। किसी भी NCIB अधिकारी की पुष्टि हमारी आधिकारिक वेबसाइट के Officer Verification सेक्शन में UID और पंजीकृत मोबाइल नंबर से करें। केवल वैध बारकोड और आधिकारिक NCIB होलोग्राम वाले दस्तावेज़ ही मान्य हैं। अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा की गई किसी भी धोखाधड़ी के लिए NCIB मुख्यालय उत्तरदायी नहीं होगा।  ड्यूटी सूचना: एनसीआईबी के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित विश्व-प्रसिद्ध “माघ मेला – 2026” में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं प्रशासनिक सहयोग हेतु एनसीआईबी मुख्यालय द्वारा संचालित कैम्प कार्यालय का संचालन दिनांक 09 जनवरी 2026 से 08 फरवरी 2026 तक होना प्रस्तावित है। विश्व के सबसे विशाल धार्मिक आयोजन को सफल एवं सुरक्षित संचालन में राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ एनसीआईबी की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः जो भी संस्था सदस्य एवं पदाधिकारी इस पुण्य आयोजन में निस्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं के सुरक्षा एवं प्रशासनिक सहयोग देने के उद्देश्य से मेला ड्यूटी करने के इच्छुक हों, वे अविलंब मेला प्रभारी श्री शरद कुमार राय जी अथवा कैंप कार्यालय प्रभारी श्री विपिन कुमार सिंह जी से संपर्क कर ड्यूटी सूची में अपना नाम दर्ज कराएँ।
+91 97925-80000