Greeting Message
यह जानकर प्रसन्नता हुई कि नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो अपने स्थापना दिवस पर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है l आशा है कि ब्यूरो इस आयोजन से राष्ट्र की एकता और अखण्डता को और अधिक मजबूती मिलेगी l मै तिरंगा यात्रा की समग्र सफलता की मंगल कामना करता हू l
श्री रामनाथ कोविंदमहामहिम राष्ट्रपति - भारत सरकार
यह अत्यन्त हर्ष का विषय है कि राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो द्वारा अपना आठवाँ स्थापना दिवस 09 मई 2019 को नई दिल्ली मे मनाया जा रहा है। इस अवसर पर संस्था द्वारा “मेरा पुलिस मेरा दोस्त” नामक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो पिछले सात वर्षों से अपराध नियंत्रण के कार्य में कार्यरत है। देश में अपराधों की रोकथाम के लिए कार्य करना एव अपराध की जांच कर रही एजंसियों को हर संभव मदद करना व आपराधिक कार्यो / गतिविधियों में सम्मिलित व्यक्तियों की सूचना पुलिस व प्रशासन को उपलब्ध करवाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है।इसके साथ-साथ नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा तथा पीड़ित लोगों के लिए न्याय हेतु समुचित कार्य करना व नागरिक एवं पुलिस के बीच मित्रता का भाव पैदा करना भी है। आशा है कि यह संस्था भविष्य में अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए और अधिक बहेतर कार्य करेगी। मैं राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो की टीम को आठवे स्थापना दिवस पर “मेरा पुलिस मेरा दोस्त” कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रदान करता हूं और संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करता हू।
श्री सत्यदेव नारायण आर्यमहामहिम राज्यपाल - हरियाणा
अत्यंत हर्ष का विषय है कि राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो अपना आठवा स्थापना दिवस “मेरा पुलिस मेरा दोस्त” 09 मई 2019 को नई दिल्ली मे मनाने जा रहा है, जो एक सराहनीय पहल है। यह संस्था पिछले 7 वर्षों से देश मे व्याप्त गैर कानूनी गतिविधियों भ्रष्टाचार, बलात्कार, महिला उत्पीड़न, बालश्रम जैसे कई प्रकार के सामाजिक अपराध के खिलाफ जांच कर रही एजेंसियों को आपराधिक कार्यो में लिप्त व्यक्तियों की सूचना पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन को उपलब्ध कराकर पीड़ित लोगों के न्याय हेतु समुचित कार्यकर नागरिक एवं पुलिस के बीच अपना मित्रता का भाव पैदा करता है। मुझे पूण विस्वाश है कि संस्था को अपने प्रयत्नों में सफलता अवश्य मिलेगी और राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो शीघ्र ही एक राष्ट्र-व्यापी संस्था बन नवीन भारत के निर्माण का सच्चा साधन बन सकेगी। संस्था के सभी सदस्यों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री तथागत रायमहामहिम राज्यपाल - मेघालय
प्रिय श्री सुरेश शुक्ल जी यह जानकर प्रसन्ता हुई कि “नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो” 09 मई, 2019 को राजधनी नई दिल्ली में अपना आठवाँ स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर संस्था मुख्यालय द्वारा व नागरिक व पुलिस के बीच मित्रता का माहौल तैयार करने के उद्देश्य से “मेरा पुलिस मेरा दोस्त” कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया जा रहा है। मैं इस कार्यक्रम की सफलता की कामना करता हूँ तथा अपनी शूभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
प्रो॰ कप्तान सिंह सोलंकीमहामहिम राज्यपाल - त्रिपुरा
I am glad to know that National Crime Investigation Bureau, New Delhi proposes to organize its 08th may anniversary celebrations "Mera Police Mera Dosth" on 09th May, 2019 at New Delhi. I convey my hearty greetings to everyone behind this endeavour and wish the celebrations all success.
Justice (Retd.) P. SathasivamHon'ble Governor - Kerala
मुझे यह कहते हुये काफ़ी हर्ष हो रहा है कि संस्था नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो पिछले सात वर्षों से देश में व्याप्त अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु शासन / प्रसाशन का सहयोग कर रही है। संस्था द्वारा जिस प्रकार अपराधिक सूचनाओं को पुलिस विभाग को उपलब्ध कराते हेतु आम जन एवं पुलिस के बीच मित्रता का भाव पैदा किया जा रहा है यह प्रशंसनीय कार्य है। नागरिकों एवं पुलिस के बीच मित्रता के भाव को पैदा करके ही पूर्णत: अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। मुझे विश्वास है कि यह संस्था अपने अच्छे कार्य से आगे भी सरकार एवं प्रसाशन को अपना सहयोग प्रदान करती रहेगी। मैं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करता हू।
न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह यादवपूर्व न्यायाधीश - इलाहबाद उच्च न्यायालय
राष्ट्रीय एकता देश को सशक्त एवं संगठित बनाती है भारत विभिन्न संस्कृतियों का देश है जो समूचे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है l विभिन्न भाषाएँ, रीति - रिवाज की भिन्नता होते हुए भी हम सभी एकता के सूत्र में बंधे हुए है तथा राष्ट्रीय की गरिमा और अखण्डता को बनाये रखने में सदैव तत्पर रहते है l राष्ट्र की एकता का प्रतीक, हमारा तिरंगा, सभी भारतवासियों का गौरव है l प्रसन्नता का विषय है कि नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो द्वारा दिनांक 9 मई 2017 को संस्था अपना छठवां स्थापना दिवस मनाने जा रही है l इस अवसर पर संस्था द्वारा एकता एवं अखंडता के संदेश को तिरंगा यात्रा द्वारा समाज में प्रसारित करना है, जो कि आवकार्य विषय है l आशा करता हूँ यह तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो ऐसी शुभकामनाये प्रेषित करता हू l
श्री विजय रुपाणीमुख्यमंत्री - गुजरात सरकार
श्री सुरेश कुमार शुक्ल जी, आपके द्वारा प्रेषित दिनांक 01/05/2016 का पत्र प्राप्त हुआ। माननीय राज्यपाल महोदय को यह जानकर प्रसन्नता है कि नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो गोण्डा अपना पाँचवा स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर संस्था द्वारा पुलिस पब्लिक फ्रेन्डशिप कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया जा रहा है। राज्यपाल महोदय ने उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिये अपनी शुभकामनायें प्रेषित की है।
श्री जयदेव पात्रसहायक सचिव - राज्यपाल सचिवालय - पश्चिम बंगाल
मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई की संस्था नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो दिनांक 9 मई 2016 को अपना पाँचवा स्थापना दिवस मना रही है l संस्था द्वारा इस अवसर पर पुलिस पब्लिक फ्रेंडशिप कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया जाएगा l समाज में विधि का शासन एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है l पुलिस प्रसाशन अपने दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वाह कर सके, इसके लिए आवश्यक है कि पुलिस एवं जनता के मध्य सहयोग एवं संवाद बना रहे l इसके मद्देनजर संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है l मुझे आशा है कि यह कार्यक्रम अपने उद्देश्यों की पूर्ति में सफल सिद्ध होगा l आयोजन की सफलता हेतु मेरी हार्दिक शुभकामनाये l
श्री अखिलेश यादवपूर्व मुख्यमंत्री - उत्तर प्रदेश सरकार
यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई है कि “राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो” अपनी 10वीं स्थापना दिवस कार्यक्रम आगामी 9 मई 2021 को नोएडा में मनाने जा रही हैl यह संस्था पिछले 9 वर्षों से लगातार देश व समाज में पनप रहे महिला उत्पीड़न, बाल श्रम, मानवाधिकार हनन की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान का संचालनकर समाज में निहित अपराधियों एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की सूचना संबंधित विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को उपलब्ध कराकर अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में काफी सफलता हासिल की हैl इतना ही नहीं संस्था विगत वर्ष देश में फैली कोविड-19 बीमारी के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान समाज में बेहतर कार्य करने वाले संस्था सदस्यों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है जो एक सराहनीय कदम हैl देश से हमारा अस्तित्व है अर्थात देश के बिना हम कुछ नहीं इसलिए अपने देश को अपराध मुक्त करने का हर संभव प्रयास प्रत्येक देशवासियों को करना चाहिएl राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के सभी कार्मियों को अपनी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूंl
सत्य पाल मलिकमहामहिम राज्यपाल – मेघालय
हर्ष का विषय है कि संस्था "नेशनल क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो" अपना दसवां स्थापना दिवस कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मना रहा हैl समाज में विकास और सुख समृद्धि प्राप्त करने के लिए शांति और सद्भावना का वातावरण कायम रहना आवश्यक हैl नैतिक मूल्यों में गिरावट और सदाचार की कमी अपराधिक घटनाओं का मूल होती हैl अपराध रोकना सिर्फ सरकार का ही उत्तरदायित्व नहीं है, इसमें समाज के बुद्धिजीवी और युवा वर्ग का सहयोग भी जरूरी हैl आशा है, संस्था का स्थापना दिवस कार्यक्रम, समाज में महिला उत्पीड़न, बाल श्रम एवं मानवाधिकार हनन की रोकथाम हेतु जन जागरूकता के प्रसार का माध्यम बनेगाl शुभकामनाएं
आनंदीबेन पटेलमहामहिम राज्यपाल – मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो संस्था विगत कई वर्षों से देश में हो रहे अपराधों का अपने स्तर पर रोकथाम व नियंत्रण हेतु न्यायिक व्यवस्था की सहायता कर आदर्श स्थापित कर रही है, यह प्रशंसनीय हैl वर्तमान में महिला उत्पीड़न, बाल श्रम, मानव अधिकार हनन जैसे अपराध व सामाजिक कुरुतियों के विरोध में यहा संस्था (राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो, प्रयासरत रहेगी ऐसी आशा करता हूंl इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा के साथ - साथ पुलिस प्रशासन व नागरिकों के मध्य आपसी विश्वास व कानूनी नियमों के पालन हेतु जन चेतना का कार्य भी किया जाएगा ऐसी अपेक्षा करता हूंl संस्था द्वारा 11वे स्थापना दिवस के अवसर पर संबंधित सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएंl
भगत सिंह कोश्यारीमहामहिम राज्यपाल – महाराष्ट्र
मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि "राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो" अपना 10वां स्थापना दिवस समारोह आगामी 9 मई 2021 को नोएडा में मनाने जा रहा हैl अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से अपराधों की रोकथाम के लिए कार्य करना तथा जांच-एजेंसियों एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करना अति सराहनीय कार्य हैl समाज और मानवता के लिए की गई नि:स्वार्थ सेवा राष्ट्रीय सेवा है जिसे इस संस्था द्वारा सफलतापूर्वक किया जाता हैl कोविड- 19 संबंधित गाइडलाइन का पालन करते हुए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान संस्था द्वारा कृत कार्य प्रशंसित हैl मैं संस्था के स्थापना दिवस पर ब्यूरो परिवार को बधाई देते हुए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सफलता की मंगलकामना करता हूंl
सिद्धार्थ नाथ सिंहमंत्री - सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम उत्तर प्रदेश सरकार
हर्ष का विषय है कि संस्था “नेशनल क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो” अपना 11वां स्थापना दिवस मना रहा हैl स्वस्थ सामाज में अपराध रोग के सामान हैl हमारे जीवन के नैतिक मूल्यों पर गहरा आघात हैl अपराध नियंत्रण के लिए सरकार समाज और व्यक्तिगत सभी स्तरों पर ईमानदार कोशिश होना जरूरी हैl व्यक्ति के अधिकार और कर्तव्यों के प्रति सामायिक संचेतना का होना आवश्यक हैl आशा है, संस्था का स्थापना दिवस कार्यक्रम समाज में नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और पीड़ितों के प्रति संवेदनशील वातावरण निर्माण में सफल होगाl स्थापना दिवस की शुभकामनाएंl
मंगूभाई पटेलमहामहिम राज्यपाल - मध्य प्रदेश
भारत एक ऐसा देश है, जहां अनेक जाति, समुदाय, भिन्न, धर्म तथा विचारधाराएं रखनेवाले करोड़ों लोग एक साथ बसते हैंl विभिन्नताओं में एकता का संदेश देनेवाला हमारा राष्ट्र, सदैव कोमी एकता एखलास तथा अहिंसा को प्रोत्साहन देता हैl किसी भी शिक्षण के अभाव से तथा विकृत मानसिकता के चलते भटके हुए अपराधियों को सही मार्ग पर लाना आज की मांग हैl पुलिस तथा प्रशासनतंत्र की सुशासन व्यवस्था में “नेशनल क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो” जैसी संस्था महत्वपूर्ण सहायक बनती हैl 9 मई 2022 को लखनऊ में संस्था का में 11वें स्थापना दिन के अवसर पर समाजसेवकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम प्रशंसनीय हैl कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना प्रेषित करता हूंl
भूपेंद्र पटेलमुख्यमंत्री - गुजरात राज्य