प्रयागराज, 18 फरवरी 2024:
माघ मेला-2024 के दौरान प्रयागराज मेला क्षेत्र में नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) द्वारा संचालित कैम्प कार्यालय का सफल समापन हुआ। इस विशेष कैम्प का उद्घाटन 14 जनवरी 2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक/मेला प्रभारी डॉ. राजीव नारायण मिश्रा (आईपीएस) द्वारा किया गया था। यह कैम्प 08 जनवरी से 17 फरवरी 2024 तक सतत रूप से सक्रिय रहा।
कैम्प संचालन के दौरान देशभर से आए सैकड़ों एनसीआईबी अधिकारी एवं सदस्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा, प्रशासनिक सहयोग एवं सामाजिक जागरूकता के कार्यों में सतत रूप से जुटे रहे। इन सेवाओं के माध्यम से संस्था ने मेला प्रशासन का भरोसेमंद सहयोगी बनकर काम किया।
प्रमुख योगदान:
श्रद्धालुओं की सहायता: विशेष रूप से बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे, जिन्हें सहायता की आवश्यकता थी, उन्हें उनके निर्धारित स्थलों तक सुरक्षित पहुँचाया गया।
बिछड़े लोगों को मिलवाना: कई बिछड़े बच्चों एवं बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलवाने में NCIB टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।
घाट निगरानी: तीर्थराज प्रयाग के विभिन्न घाटों पर नियमित निगरानी रखकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान: संस्था द्वारा नशा मुक्ति हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया गया। इस पहल को व्यापक सराहना मिली।
माजहित में समर्पित प्रयास:
NCIB की यह पहल न केवल सुरक्षा और सेवा तक सीमित रही, बल्कि यह सामाजिक उत्तरदायित्व का भी उदाहरण बनी। संस्था के अधिकारियों ने मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करते हुए, मेले में आए लाखों श्रद्धालुओं को सहज, सुरक्षित और जागरूक अनुभव प्रदान किया।
इस सफल संचालन के लिए संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी, स्टेट डायरेक्टर्स एवं सेवाभावी सदस्यों का योगदान प्रशंसनीय रहा।