बैंगलोर। दिनांक 16/09/2020 को अंनपुर्नेश्वरी थाना प्रभारी श्री राजशेखर एनसीआईबी बैंगलोर कार्यालय में आकर एनसीआईबी बैंगलोर इकाई द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यो से प्रभावित होकर एनसीआईबी दक्षिण भारत के जोनल डायरेक्टर श्री एन॰एस॰ नागराज को सम्मानित किया।
बैंगलोर पुलिस एनसीआईबी के कार्यो की हुई मुरीद, बेहतरीन समाजिक कार्यो से प्रभावित होकर किया एनसीआईबी अधिकारी को सम्मानित।
