बैंगलोर। दिनांक 15 अगस्त 2020 देश के 74वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कर्नाटक इकाई द्वारा राजधानी बैंगलुरु के अन्नापुरनेश्वरी नगर में जरुरतमंदो के बीच किया राशन सामग्री का वितरण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम एनसीआईबी दक्षिण भारत के जोनल डायरेक्टर श्री एन॰एस॰ नागराज के अध्यक्षता में किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में अन्नापुरनेश्वरी नगर थाना के सब-इन्स्पेक्टर श्री राजशेखर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एनसीआईबी द्वारा 150 से जादा जरुरतमंद लोगों को राशन सामग्री किट प्रदान किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में एनसीआईबी दक्षिण भारत इकाई के जोनल डायरेक्टर के अलावा कर्नाटक इकाई के स्टेट डायरेक्टर, बैंगलोर शहर प्रभारी सहित कई प्रमुख अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।