जालौन। कोरोना महामारी के दौरान आम जन को कोरोना से बचाने एवं साशन द्वारा पारित लाकड़ाउन को सफल बनाने हेतु समर्पित योद्धाओं को NCIB द्वारा सम्मानित करने के क्रम में दिनांक 11 जून को NCIB उत्तर इकाई के अधिकारी डाक्टर सोमेंद्र श्रीवास्तव द्वारा जालौन SDM श्री सुनील शुक्ला, CO श्री सुबोध कुमार गौतम, तहसीलदार श्री बलराम गुप्ता, कोतवाल श्री रमेश चंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी श्री संजीव कुमार दिक्षित को सम्मानित किया गया। (11 जून 2020)