वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में दिनांक 07 सितम्बर 2025 को एनसीआईबी अधिकारियों ने थानाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार मिश्रा से मुलाक़ात कर स्पा सेंटरों में चल रही अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण वार्ता की।
बैठक के दौरान थानाध्यक्ष महोदय ने इस विषय पर गहरी रुचि दिखाते हुए कहा कि एनसीआईबी अधिकारियों का सहयोग प्रशासन के लिए अत्यंत उपयोगी रहेगा। दोनों पक्षों ने मिलकर ऐसे मामलों पर प्रभावी कार्रवाई और रोकथाम के लिए संयुक्त रणनीति बनाने पर सहमति जताई।
इस पहल से स्पष्ट है कि अपराध व अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस और एनसीआईबी मिलकर सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।