NCIB अधिकारियों ने राष्ट्रहित में किया रक्तदान।

दिनांक 14 जून 2020 को “विश्व रक्तदान दिवस” के अवसर पर NCIB गुजरात इकाई के अधिकारी श्री हुकुम सिंह के अध्यक्षता में आणंद जिला में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें NCIB अधिकारियों एवं आमजन द्वारा “रक्तदान – महादान” के उद्देश्य को परिपूर्ण करने के उद्देश्य से राष्ट्रहित में बढ़चढ़ कर रक्तदान किया गया।