बैंगलोर। दिनांक 23 जुलाई 2019 समय रात्रि क़रीब 11:30 बजे NCIB बैंगलोर टीम अधिकारियों को जानकारी मिली कि एफ.एस.आई अस्पताल, गोरगोन्थालय, यशवंतपुर बैंगलोर के पास पानी के टैंकर में पानी के जगह ख़तरनाक केमिकल को डालकर किसी ख़ाली स्थान अथवा कचरे में डंप करने जा रहे हैं।
एनसीआईबी बैंगलोर टीम ने पानी के जगह केमिकल ढो रहे टैंकर को चालक समेत दबोच कर पुलिस को किया सुदुर्प।
