मंदसौर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम, NCC कैडेट्स ने ली सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की शपथ

मंदसौर, 20 नवंबर 2025

शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक–02, मंदसौर में गुरुवार को साइबर सुरक्षा पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में NCIB मध्यप्रदेश के राज्य निदेशक श्री राजेश सुराणा मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर पुरावत ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि NCC कैडेट्स ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस मौके पर सीटी कोतवाली टी.आई. श्री पुष्पेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की महत्ता को और बढ़ा दिया।

मुख्य वक्ता श्री सुराणा ने छात्रों और स्टाफ को बदलते डिजिटल माहौल में सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया फ्रॉड, फिशिंग लिंक, साइबर बुलिंग और डेटा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरल भाषा में जानकारी दी।

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अनजान लिंक पर क्लिक करना, निजी जानकारी साझा करना और ऑनलाइन गेम्स में अत्यधिक समय बिताना गंभीर जोखिम पैदा कर सकता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, मोबाइल का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने, संदिग्ध कॉल और लिंक से बचने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को छात्रों ने बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के तरीके समझ में आए। विद्यालय प्रशासन ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।