भोपाल, 28 अक्टूबर 2025
बाल सुरक्षा और जागरूकता के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से एनसीआईबी (NCIB) मध्य प्रदेश इकाई द्वारा “Good Touch & Bad Touch” विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय प्राथमिक विद्यालय, आजीवन ज्योति, करौंद, भोपाल में किया गया।
इस अभियान के तहत विद्यालय के बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा, अच्छे और बुरे स्पर्श की पहचान तथा ऐसे परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा के उपायों की जानकारी सरल और संवादात्मक तरीके से दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें किसी भी अनुचित परिस्थिति में खुलकर बोलने के लिए प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम का संचालन एनसीआईबी मध्य प्रदेश इकाई के अतिरिक्त राज्य निदेशक श्री राजेश सोनी एवं अपराध सूचना अधिकारी श्री जीवन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। दोनों अधिकारियों ने बच्चों को उनके अधिकारों, आत्मरक्षा और सतर्कता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है।

