बस्ती, 29 अक्टूबर 2025
छठ पूजा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली बस्ती के चौकी अमहट क्षेत्र में NCIB उत्तर प्रदेश इकाई के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सराहनीय सेवाएं दीं। इस दौरान अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में शांति, व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई।
NCIB उत्तर प्रदेश इकाई की टीम ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर पूजा स्थलों पर भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं को आवश्यक सहयोग प्रदान किया। टीम के सदस्यों ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था में सहायता की, बल्कि श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और सहायता भी प्रदान की, जिससे आयोजन सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सका।
NCIB इकाई के अधिकारियों ने बताया कि उनका उद्देश्य स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए आमजन में सुरक्षा का भाव सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे पावन अवसरों पर सामाजिक संगठनों और पुलिस बल के बीच समन्वय समाज में शांति और सौहार्द का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।



