आगरा, 28 अक्टूबर 2025
छठ पूजा के पावन अवसर पर, जब श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों और घाटों पर उमड़ती है, तब सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है। इसी क्रम में, 27 और 28 अक्टूबर 2025 को थाना एतमादौला, जनपद आगरा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में NCIB उत्तर प्रदेश इकाई ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य करते हुए अनुकरणीय सहयोग का परिचय दिया।
पूरे आयोजन की निगरानी संयुक्त राज्य निदेशक श्री प्रशांत चौहान के नेतृत्व में की गई। उनके मार्गदर्शन में NCIB टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर शांति, सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई। टीम के सदस्यों ने पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ ड्यूटी निभाई, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।


