30 सितंबर 2025 | स्थान: वाराणसी, उत्तर प्रदेश
नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) वाराणसी इकाई के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सराहनीय योगदान दिया।
एनसीआईबी अधिकारियों ने मंदिर परिसरों, प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी पूरी तत्परता से निभाई। संवेदनशील स्थलों पर सतर्क निगरानी रखी गई, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को प्रभावी रूप से टाला जा सका।
इस दौरान डीसीपी, डीआईजी, थाना अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के सदस्य भी लगातार मौजूद रहे और सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण किया।



