जनकपुरी महोत्सव में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में एनसीआईबी उत्तर प्रदेश इकाई की अहम भूमिका

आगरा, उत्तर प्रदेश।

17 सितम्बर से 21 सितम्बर तक आगरा जिले में आयोजित भव्य जनकपुरी महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय, आगरा के निर्देशन में राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) उत्तर प्रदेश इकाई के अधिकारीगण सक्रिय रूप से तैनात रहे।

महोत्सव के दौरान एनसीआईबी टीम ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए श्रद्धालुओं के आवागमन,सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। टीम के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से दर्शन व कार्यक्रमों में भाग लेने में सहायता की।

कार्यक्रम स्थल पर एनसीआईबी अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी रखी गई और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एनसीआईबी की त्वरित प्रतिक्रिया टीमों ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे आयोजन शांति और सौहार्द के माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।