भोपाल, मध्यप्रदेश | 13 सितम्बर 2025 — पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश के निर्देशन में आयोजित राज्य स्तरीय अभियान “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” में राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो (NCIB) मध्यप्रदेश इकाई ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर अतिरिक्त राज्य निदेशक श्री राजेश सोनी एवं श्री जीवन सिंह शाक्य ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर अभियान के सफल संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
अभियान के अंतर्गत भोपाल के करौंद चौराहा पर एनसीआईबी अधिकारियों ने आमजन को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नागरिकों को समझाया कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, गति सीमा का पालन तथा मोबाइल फोन का जिम्मेदारी से उपयोग सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के सबसे प्रभावी उपाय हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क पर हर व्यक्ति सुरक्षित रह सके।
कार्यक्रम के दौरान एनसीआईबी टीम ने यातायात पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए VIP एवं इमरजेंसी मूवमेंट को भी सफलतापूर्वक संपन्न कराया। इस संयुक्त प्रयास से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रही, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता का भी प्रसार हुआ।



