24 अगस्त 2025 | स्थान: कनॉट प्लेस, नई दिल्ली
बढ़ते साइबर अपराधों से लोगों को जागरूक करने और डिजिटल सुरक्षा के प्रति आमजन में सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो (NCIB) दिल्ली इकाई ने एक साइबर जागरूकता गोष्ठी का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम दिल्ली पुलिस एवं NDMC की विधिवत अनुमति प्राप्त करने के पश्चात अतिरिक्त राज्य निदेशक एडवोकेट राम्या वर्मा के नेतृत्व में कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
इस जन-जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिकों, छात्रों और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को ऑनलाइन सुरक्षा से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे —
-
साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय
-
डिजिटल अरेस्ट जैसी नई ठगी तकनीकों की पहचान और उनसे बचने के तरीके
-
सोशल मीडिया पर सुरक्षित उपयोग, प्राइवेसी सेटिंग्स और डेटा सुरक्षा के दिशा-निर्देश
-
फिशिंग, हैकिंग और OTP फ्रॉड की पहचान और रोकथाम के उपाय
-
बच्चों एवं महिलाओं की साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन शोषण से बचाव
-
साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने की सही प्रक्रिया और हेल्पलाइन जानकार
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने उदाहरणों और लाइव डेमो के माध्यम से यह बताया कि किस प्रकार साइबर अपराधी सामान्य लोगों को फंसाने के लिए नई-नई तकनीकें अपनाते हैं और कैसे सतर्क रहकर इनसे बचा जा सकता है।
इस आयोजन को सफल बनाने में एनसीआईबी दिल्ली इकाई के अधिकारी श्री विकास गुप्ता, मोहम्मद इमरान खान एवं श्री संदीप मेहर का विशेष योगदान रहा। इनकी सक्रिय भागीदारी और सहयोग से कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
अतिरिक्त राज्य निदेशक एडवोकेट राम्या वर्मा ने कहा कि “डिजिटल युग में जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। जब नागरिक साइबर अपराधों की तकनीक और रोकथाम को समझेंगे, तभी हम एक सुरक्षित डिजिटल भारत की दिशा में आगे बढ़ पाएंगे।”



