गढ़वा में राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

15 अगस्त 2025 | स्थान: गढ़वा, झारखंड

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) गढ़वा इकाई द्वारा एक भव्य और भावनाओं से भरा ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर शहर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। ब्यूरो परिसर में सुबह से ही लोगों का आगमन शुरू हो गया था। हर किसी के चेहरे पर गर्व, खुशी और देश के प्रति समर्पण की झलक साफ दिखाई दे रही थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान और भारत माता की वंदना से हुआ, जिसके पश्चात गढ़वा इकाई के वरिष्ठ सदस्य डॉ. मोहम्मद इलियास अंसारी ने पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहराया। जैसे ही तिरंगा आसमान में लहराया, उपस्थित जनसमूह ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से भर दिया। डॉ. अंसारी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और उपस्थित नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. अंसारी ने कहा कि “स्वतंत्रता हमें विरासत में नहीं मिली, इसे हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने अथक संघर्ष और बलिदान से अर्जित किया है। आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस आज़ादी की रक्षा करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाएं।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए आगे आएं और अपराध-मुक्त भारत के निर्माण में सहयोग दें।

इस अवसर पर NCIB गढ़वा इकाई के अधिकारीगण, समाजसेवी, शिक्षक, स्थानीय नागरिक एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर देश की एकता, अखंडता और सामाजिक जागरूकता के संकल्प को दोहराया।

समारोह के अंत में मिठाई वितरण और सामूहिक देशभक्ति गीतों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी ने तिरंगे को नमन करते हुए यह संकल्प लिया कि वे सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखेंगे और समाज में शांति, सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने में अपना योगदान देंगे।