15 अगस्त 2025, मंदसौर (मध्यप्रदेश)
मंदसौर स्थित 5 म.प्र. एनसीसी बटालियन में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) मध्यप्रदेश के राज्य निदेशक श्री राजेश सुराणा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सुबह के समय ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सैन्य अधिकारियों, एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। राज्य निदेशक श्री सुराणा ने एनसीसी अधिकारियों और जवानों के साथ मिलकर तिरंगा फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान वातावरण देशभक्ति के जोश से भर गया — सभी ने राष्ट्रगान गाया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ध्वजारोहण के बाद श्री सुराणा ने जवानों और कैडेट्स से संवाद करते हुए कहा कि “देश की सेवा केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का सम्मान है।” उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में अनुशासन, देशभक्ति और निष्ठा सबसे बड़ी पूंजी है।
कार्यक्रम के अंत में राज्य निदेशक ने सभी उपस्थित अधिकारियों, जवानों और एनसीसी कैडेट्स के बीच मिठाई वितरण कर स्वतंत्रता पर्व की खुशियाँ साझा कीं। उनके इस सौहार्दपूर्ण gesture ने समारोह को और अधिक भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया।



