12 अगस्त 2025, लातूर (महाराष्ट्र)
राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (एनसीआईबी) लातूर संभाग ने मंगलवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम माननीय राज्य निदेशक श्री सुरेश कुमार तिवेदु के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में, डॉ. बालचंद्र ब्लड बैंक, लातूर, महाराष्ट्र के सहयोग से संपन्न हुआ।
शिविर में प्रधानाचार्य गुरुकुल के 340 अभिभावकों और 25 कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया था। एनसीआईबी लातूर संभाग के अधिकारी, अभिभावक और कर्मचारी — सभी ने उत्साहपूर्वक रक्तदान में भाग लिया।
रक्तदाताओं ने इस अवसर को “जीवन बचाने का नेक कार्य” बताते हुए कहा कि रक्तदान से समाज में मानवीय संवेदनाएं और आपसी सहयोग की भावना मजबूत होती है।
एनसीआईबी लातूर संभाग ने इस आयोजन के माध्यम से लातूर शहर में यह संदेश दिया कि “हम लातूर के लोगों के साथ हर समय खड़े हैं, जब भी उन्हें हमारी ज़रूरत हो।” संस्था ने बताया कि राष्ट्र सेवा ही एनसीआईबी का मुख्य उद्देश्य है।
जनसंपर्क अधिकारी बसवेश्वर पसारे ने कहा, “इस शिविर की सफलता हमारे माननीय महानिदेशक श्री सुरेश शुक्ला जी को समर्पित है, जिनके मार्गदर्शन से हम समाज के लिए ऐसे नेक कार्य कर पाते हैं।”
शिविर में एकत्रित रक्त यूनिट्स को डॉ. बालचंद्र ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाया जाएगा।



