28 जुलाई 2025, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
सावन के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और कांवरियों की भारी भीड़ रही। इस दौरान कांवरियों की सुरक्षा एवं सहयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनसीआईबी उत्तर प्रदेश इकाई के अधिकारीगण ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
एनसीआईबी अधिकारियों ने पूरे श्रद्धा और समर्पण भाव से मंदिर परिसर में ड्यूटी निभाते हुए कांवरियों की सहायता और सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने उपस्थित पुलिस बल के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के आवागमन को सुव्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग किया और जरूरतमंद कांवरियों को हरसंभव सहायता प्रदान की।
इस अवसर पर एनसीआईबी के अधिकारी लगातार मौजूद रहकर यह सुनिश्चित करते रहे कि श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उनकी सेवाओं ने पुलिस प्रशासन के प्रयासों को मजबूत किया और पूरे परिसर में शांति एवं व्यवस्था बनी रही।



