23 जुलाई 2025, सागर (मध्यप्रदेश)
23 जुलाई 2025 को माननीय @DGP_MP की प्रेरणा से संचालित राज्य स्तरीय विशेष जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी, है ज़रूरी” के अंतर्गत @NCIBMP द्वारा सागर (म.प्र.) में एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अभियान के तहत एनसीआईबी टीम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को नशे और मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसके गंभीर दुष्प्रभाव पड़ते हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों ने नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। इस जागरूकता पहल का उद्देश्य समाज में नशामुक्त वातावरण का निर्माण करना और युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करना रहा।



