21 जुलाई 2025, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
सावन माह के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर दिनांक 21 जुलाई 2025 को वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर भक्तों की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनसीआईबी वाराणसी एवं जौनपुर इकाई के अधिकारीगण पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से जुटे रहे।
एनसीआईबी के अधिकारियों ने मंदिर परिसर में तैनात रहकर कांवरियों को दिशा-निर्देश देने, भीड़ प्रबंधन में सहयोग करने तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करने जैसे कार्यों में पुलिस का पूरा सहयोग किया।
इस दौरान एनसीआईबी के सदस्य श्रद्धालुओं को अनुशासित ढंग से दर्शन करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हुए लगातार सेवाओं में लगे रहे। उनका यह प्रयास पुलिस प्रशासन के लिए एक सशक्त सहयोग के रूप में सामने आया, जिससे मंदिर परिसर में शांति और सुव्यवस्था बनी रही।



