6 जुलाई 2025, (उत्तर प्रदेश)
मोहर्रम के अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश में निकाले गए जुलूस शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुए। इस दौरान एनसीआईबी (नेशनल क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो) उत्तर प्रदेश इकाई के अधिकारीगणों ने पुलिस प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एनसीआईबी अधिकारियों ने मैदान स्तर पर तैनात रहकर जुलूस मार्गों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और आपात स्थितियों के प्रबंधन में सहयोग दिया। उनकी सक्रिय भागीदारी से प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में बड़ी मदद मिली और श्रद्धालुओं ने भी कार्यक्रम को अनुशासन के साथ संपन्न किया।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि एनसीआईबी की टीम ने पूरे आयोजन के दौरान प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखा, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति नहीं बनने पाई। जनता ने भी शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पुलिस और एनसीआईबी के प्रयासों की सराहना की।



