भोपाल, 30 जून 2025
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल में एक महत्वपूर्ण शिष्टाचार भेंट के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (DGP) श्री कैलाश मकवाना (IPS) से नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (NCIB) के निदेशक श्री सुरेश शुक्ल ने मुलाकात की।
इस बैठक में एनसीआईबी मध्य प्रदेश इकाई के राज्य निदेशक श्री राजेश सुराना और अतिरिक्त राज्य निदेशक श्री राजेश सोनी भी उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और इसमें कई सामाजिक एवं समसामयिक अपराधों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान DGP श्री कैलाश मकवाना ने राज्य में तेजी से बढ़ रही नशाखोरी, साइबर अपराधों और दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन तीनों ही क्षेत्रों में जागरूकता, निगरानी और सख्त प्रवर्तन की ज़रूरत है ताकि समाज में बढ़ते जोखिमों पर नियंत्रण पाया जा सके।
एनसीआईबी के महानिदेशक श्री सुरेश शुक्ल ने DGP महोदय को विश्वास दिलाया कि एनसीआईबी, राज्य पुलिस के साथ मिलकर इन चुनौतियों से निपटने के लिए हर संभव सहयोग देने को तैयार है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल अपराध की जांच करना नहीं, बल्कि समाज को सुरक्षित और जागरूक बनाना भी है। खासकर युवा पीढ़ी को नशे और साइबर अपराध जैसे जाल से बाहर निकालना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
बैठक के अंत में एनसीआईबी के अधिकारियों ने डीजीपी महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके साथ भविष्य में सहयोग की दिशा में निरंतर संवाद बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।



