प्रयागराज, 16 फरवरी 2025 —
महाकुंभ मेला 2025 के अंतर्गत प्रयागराज में नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (NCIB) द्वारा संचालित कैम्प कार्यालय का आज दिनाँक 16 फरवरी 2025 को औपचारिक रूप से समापन कर दिया गया। समापन समारोह का आयोजन श्रद्धा, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा के उस 40-दिवसीय कालखंड को सम्मान देने हेतु किया गया, जिसमें NCIB अधिकारियों ने दिन-रात कुंभ क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
कार्यक्रम में NCIB के डायरेक्टर श्री सुरेश शुक्ल द्वारा कुंभ ड्यूटी में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन अधिकारियों को दिया गया जिन्होंने बीते 40 दिनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, मार्गदर्शन, भीड़ प्रबंधन, प्रशासनिक सहयोग और सामाजिक सहायता जैसे कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समापन समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे:
- श्री शरद कुमार राय, महाकुंभ मेला प्रभारी, NCIB
- श्री विपिन कुमार सिंह, प्रभारी, कुंभ कैम्प कार्यालय, प्रयागराज
- देश के विभिन्न राज्यों से मेला ड्यूटी में आए NCIB के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सदस्य
समारोह में डायरेक्टर जनरल श्री सुरेश शुक्ल ने कहा:
“कुंभ मेला एक अद्भुत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। इसमें NCIB की भूमिका केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं रही, बल्कि समाजहित, सेवा और सहयोग की भावना के साथ हमारे अधिकारी हर चुनौती में सहभागी बने। यह सम्मान उन सभी के प्रयासों का प्रतीक है।”
NCIB की टीम ने मेला क्षेत्र में 24×7 गश्त, लापता लोगों की खोज, भीड़ नियंत्रण, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों की सहायता, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर, तथा प्रशासनिक कार्यों में पूर्ण सहयोग देकर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। कैम्प कार्यालय समापन के साथ ही अधिकारीगण की यह सेवा आधिकारिक रूप से संपन्न हुई।
समापन कार्यक्रम एक सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने बीते दिनों के अनुभव साझा किए और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं और स्थानीय प्रशासन की ओर से भी NCIB को धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने पूरे मेले में सुरक्षा, सेवा और सहयोग की एक मिसाल कायम की।



