माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर कुंभ मेला क्षेत्र में NCIB अधिकारियों की तैनाती, श्रद्धालुओं की सुरक्षा में निभाई अहम भूमिका

प्रयागराज, 13 फरवरी 2025 —
विश्वविख्यात कुंभ मेला क्षेत्र, प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर मेले की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (NCIB) के अधिकारीगण पूरे समर्पण और सतर्कता के साथ तैनात रहे।

NCIB की टीम ने सुबह से ही स्नान घाटों, प्रमुख प्रवेश द्वारों, भीड़भाड़ वाले मार्गों और सहायता केंद्रों पर मोर्चा संभाल लिया था। श्रद्धालुओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देने, भीड़ नियंत्रण, लापता लोगों की सहायता, ट्रैफिक व्यवस्था और आपात स्थितियों में सहयोग जैसे कार्यों में अधिकारियों ने प्रशासन का सक्रिय समर्थन किया।

इस मौके पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वयंसेवकों के साथ NCIB का तालमेल अत्यंत सराहनीय रहा, जिससे माघ पूर्णिमा का स्नान पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।