भदोही/प्रयागराज, 10 फरवरी 2025 —
महाकुंभ मेला प्रयागराज में सफलतापूर्वक ड्यूटी निभाने के बाद लौट रहे नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (NCIB) के अधिकारियों ने आज मानवता और सतर्कता की मिसाल पेश की। सुबह के समय GT रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन द्वारा एक साइकिल सवार युवक को टक्कर मारकर फरार होने की सूचना मिलते ही NCIB अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए।
घटना में युवक का पैर बुरी तरह घायल हो गया, और पिकअप चालक मौके से भाग निकला। NCIB की टीम, जो उसी मार्ग से गुजर रही थी, ने तुरंत स्थिति को समझते हुए घायल को प्राथमिक मदद दिलवाई और फरार वाहन का करीब 12 किलोमीटर तक पीछा किया।
यह पीछा लालानगर टोल प्लाज़ा, भदोही के पास जाकर समाप्त हुआ, जहां NCIB अधिकारियों ने पिकअप वाहन और उसके चालक को पकड़ लिया। तत्पश्चात, अधिकारियों ने आपातकालीन पुलिस सेवा 112 पर कॉल कर संबंधित स्थानीय पुलिस अधिकारियों को बुलाया और वाहन व चालक को उनके हवाले कर दिया।
घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने NCIB की त्वरित और साहसी कार्रवाई की खुले दिल से सराहना की।



