रतलाम, 4 फरवरी 2025 —
नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (NCIB), मध्यप्रदेश इकाई द्वारा आज रतलाम स्थित शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं के लिए एक विशेष साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय द्वारा भेजे गए आमंत्रण पर आयोजित किया गया।
इस कार्यशाला का नेतृत्व श्री राजेश सुराणा, राज्य निदेशक, NCIB (मध्यप्रदेश) ने किया, जिन्होंने विषय विशेषज्ञ के रूप में “साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा” पर सैकड़ों छात्राओं और महाविद्यालय स्टाफ को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया।
श्री सुराणा ने अपने व्याख्यान में बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और युवाओं, विशेषकर महिलाओं को इसका सबसे अधिक शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया से जुड़े खतरों, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा सुरक्षा, पासवर्ड प्रबंधन, और साइबर कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी या शोषण की स्थिति में किस प्रकार कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है।
इस कार्यशाला में विशेष रूप से उपस्थित रहे:
- श्री अजय सारवान, उप पुलिस अधीक्षक, महिला सुरक्षा शाखा
- श्री शैर सिंह भूरिया, पुलिस उप अधीक्षक
- जिला साइबर सेल, रतलाम के अधिकारीगण
- महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण
कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़ी अपनी शंकाएं साझा कीं। सवाल-जवाब सत्र में छात्राओं ने ऑनलाइन उत्पीड़न, फ्रॉड कॉल्स, डेटा लीक और सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग जैसे विषयों पर कई सवाल पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।
महाविद्यालय प्रबंधन ने NCIB के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसी कार्यशालाएं अत्यंत आवश्यक हैं, विशेषकर छात्राओं को साइबर अपराधों से जागरूक करने हेतु।
कार्यशाला का समापन साइबर सुरक्षा को लेकर एक सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी छात्राओं ने स्वयं को और अपने आसपास के लोगों को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने का वचन लिया।




