प्रयागराज, 24 जनवरी 2025 —
साल 2025 का कुंभ मेला प्रयागराज में पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ चल रहा है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचे हैं, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती का पवित्र संगम होता है। इस भीड़ और विशाल आयोजन को सफल बनाने में जहां स्थानीय प्रशासन जुटा है, वहीं नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (NCIB) के अधिकारीगण भी दिन-रात सेवाएं देकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
NCIB की टीम सुरक्षा, कानून व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, गुमशुदा व्यक्तियों की सहायता, यातायात व्यवस्था और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया जैसे कई मोर्चों पर सक्रिय है। सुबह से लेकर देर रात तक अधिकारी श्रद्धालुओं की सहायता के लिए संगम तट, मेला परिसर, स्नान घाटों और मुख्य प्रवेश द्वारों पर तैनात नजर आए।
एक NCIB अधिकारी ने जानकारी दी,
“कुंभ जैसे आयोजनों में भीड़ का सही प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था बेहद संवेदनशील होती है। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित वातावरण मिले और किसी भी आपात स्थिति में हम तत्काल मदद पहुंचा सकें।”
मेले में आने वाले कई श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं, जिन्हें ढूंढ़ने और मिलाने में NCIB की टीम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और महिलाओं की विशेष सहायता के लिए अधिकारी विशेष सतर्कता बरत रहे हैं।
मेला क्षेत्र में NCIB द्वारा लगाए गए सहायता केंद्रों पर लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जहां उन्हें तुरंत उचित दिशा-निर्देश और सहायता मिली।


