NCIB अधिकारीगण कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित

प्रयागराज, 18 जनवरी 2025:
प्रयागराज के पवित्र कुंभ मेला क्षेत्र में आज दिनभर जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, वहीं NCIB (नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) के अधिकारीगण पूरे समर्पण भाव से सुरक्षा और प्रशासनिक सहयोग में जुटे रहे।

देशभर से आए लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा, मार्गदर्शन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से NCIB की टीमें मेला परिसर के विभिन्न स्थानों पर तैनात रहीं। अधिकारियों ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था को संभाला, बल्कि बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को विशेष सहायता प्रदान की।

टीम के कई सदस्यों को श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुँचाने, खोए हुए व्यक्तियों को उनके परिवार से मिलाने और आपात स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करते हुए देखा गया। उनके कार्य की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि वे केवल ड्यूटी नहीं निभा रहे थे, बल्कि हर श्रद्धालु के प्रति सहानुभूति और सेवा का भाव भी लेकर चल रहे थे।

NCIB के एक अधिकारी ने बताया, “हमारा उद्देश्य सिर्फ सुरक्षा देना नहीं है, बल्कि श्रद्धालुओं को यह महसूस कराना है कि वे सुरक्षित और सहयोगी वातावरण में हैं।”