कुंभ मेला प्रयागराज में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में NCIB अधिकारियों की सराहनीय सेवाएं

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश | 15 जनवरी 2025
विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेला में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आस्था और स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचते हैं। ऐसे भव्य धार्मिक आयोजन में जनसुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती होती है। इसी क्रम में, नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) के प्रशिक्षित अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु अहम भूमिका निभाई।

NCIB के अधिकारीगण, मेला क्षेत्र के प्रमुख घाटों, संगम स्थल, मार्गों और अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात रहे। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, दिशा-निर्देशन, गुमशुदा व्यक्तियों की सहायता, तथा आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक सहयोग प्रदान किया। संगठन की ओर से लगाए गए स्वयंसेवक एवं फील्ड अफसरों ने श्रद्धालुओं को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से स्नान एवं दर्शन संपन्न कराने में विशेष सहयोग दिया।

NCIB टीम ने मेला क्षेत्र में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों की सहायता, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित सूचनाएं देने, तथा प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने में भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके अतिरिक्त, टीम ने श्रद्धालुओं को साइबर जागरूकता, भ्रमण के दौरान सुरक्षा के उपाय, एवं गुम होने पर सहायता केंद्र से संपर्क जैसे विषयों पर भी जागरूक किया।

NCIB अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सका। संस्था का यह योगदान न केवल प्रशासनिक सहयोग का उदाहरण रहा, बल्कि जनसेवा की भावना का सजीव प्रमाण भी बना।