एनसीआईबी मध्य प्रदेश इकाई ने पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा से की शिष्टाचार भेंट

दिनांक 13 जनवरी 2025 को नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस मुख्यालय, भोपाल में राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री कैलाश मकवाणा जी से शिष्टाचार भेंट की। भेंट के अवसर पर एनसीआईबी अधिकारियों ने DGP महोदय को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनका सौजन्य अभिनंदन किया। यह मुलाकात सौहार्द, समन्वय और संस्था के भावी लक्ष्यों पर संवाद का एक महत्वपूर्ण अवसर रही।

इस अवसर पर एनसीआईबी प्रतिनिधियों द्वारा राज्य में संगठन की गतिविधियों—विशेषकर साइबर अपराधों की रोकथाम, जन-जागरूकता अभियान, तथा युवाओं में विधिक चेतना के प्रचार-प्रसार—के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि संस्था किस प्रकार पुलिस प्रशासन के सहयोग से समाज में अपराध के विरुद्ध चेतना जगाने में सतत कार्यरत है।

माननीय पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा जी ने एनसीआईबी के कार्यों की सराहना करते हुए संस्था को सार्वजनिक हित और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में उठाए जा रहे प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एनसीआईबी अधिकारियों को सद्भाव, अनुशासन एवं पारदर्शिता के साथ समाज सेवा करते रहने का मार्गदर्शन प्रदान किया।

DGP महोदय ने यह भी आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग, NCIB को पूर्ण प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि मिलकर समाज में सुरक्षा और न्याय के वातावरण को और अधिक सशक्त किया जा सके।