सतना, मध्य प्रदेश | 8 दिसंबर 2024
साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं और डिजिटल दुनिया में सुरक्षा की आवश्यकता को देखते हुए, प्लाईवुड एंड हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन, सतना के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम “साइबर सिक्योरिटी सतर्कता व्याख्यान” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) सतना इकाई के वरिष्ठ अधिकारी श्री आनंद कुमार अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में सहभागिता की।
अपने व्याख्यान में श्री अग्रवाल ने साइबर अपराध के विभिन्न स्वरूपों—जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, हैकिंग, डिजिटल पहचान की चोरी, और बैंकिंग फ्रॉड—की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिजिटल अरेस्ट, सोशल इंजीनियरिंग, और फर्जी तकनीकी सहायता कॉल्स जैसे नए तरीकों से किस प्रकार अपराधी आम जनता को निशाना बना रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित व्यापारियों और नागरिकों को बताया गया कि साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या-क्या सावधानियाँ अपनानी चाहिए, जैसे:
- अनजान लिंक पर क्लिक न करना
- बैंकिंग विवरण किसी के साथ साझा न करना
- मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना
- टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को सक्रिय रखना
- सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क का सावधानी से उपयोग करना
इसके अतिरिक्त, श्री अग्रवाल ने यह भी विस्तार से बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार होता है, तो वह www.cybercrime.gov.in पर या निकटतम साइबर थाना में कैसे और कहाँ शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी, जो कि तत्काल सहायता प्राप्त करने हेतु उपयोगी है।
इस व्याख्यान में व्यापारियों, युवा उद्यमियों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से अपने संदेहों का समाधान भी प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को साइबर-सुरक्षित नागरिक बनाना और उन्हें डिजिटल दुनिया में आत्मनिर्भर बनाना था, जिसे श्री अग्रवाल ने सफलतापूर्वक संपन्न किया।



