दिनांक 10 नवम्बर 2024 की रात्रि लगभग 11.30 बजे, उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद अंतर्गत खुखुन्दू थाना क्षेत्र के तेनुवा रोड के समीप एक अज्ञात ट्रक द्वारा तस्करी करके भैंसों को अवैध रूप से ले जाने की सूचना नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एनसीआईबी देवरिया इकाई के अधिकारी श्री अरुण कुमार राय, श्री प्रमोद यादव, एवं श्री रामध्यान भारती तत्काल सक्रिय होकर मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचने के उपरांत एनसीआईबी अधिकारियों ने पाया कि एक भारी ट्रक में बड़ी संख्या में भैंसों को लादा जा रहा था। इस दृश्य से स्पष्ट था कि जानवरों को बिना किसी वैध अनुमति या मानक प्रक्रिया के तहत कहीं ले जाया जा रहा था, जिससे उनकी जान को खतरा उत्पन्न हो सकता था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्री अरुण कुमार राय ने तत्काल क्षेत्राधिकारी (CO) श्री दीपक शुक्ला को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके उपरांत स्थानीय थाना खुखुन्दू की पुलिस टीम ने एनसीआईबी अधिकारी श्री अरुण राय से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की और कुछ ही समय में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
एनसीआईबी और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के तहत ट्रक को वहीं रोका गया और उसमें से सभी भैंसों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। इस मुस्तैदी और सजगता के चलते उन निर्दोष जानवरों की जान बच सकी, जो संभवतः अवैध पशु व्यापार या वध के लिए ले जाए जा रहे थे।
इस कार्रवाई के दौरान एनसीआईबी अधिकारियों ने न केवल अपने कर्तव्य का पालन किया बल्कि पशु कल्याण और समाज हित में भी एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह घटना एनसीआईबी की सतर्कता, प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी का प्रमाण है, जो अपराध नियंत्रण के साथ-साथ मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए भी सदैव तत्पर रहती है।
एनसीआईबी देवरिया इकाई की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल अवैध गतिविधि को रोका, बल्कि स्थानीय प्रशासन और समाज को यह संदेश भी दिया कि यदि आम नागरिक और संस्थाएं सजग हों, तो किसी भी तरह के अपराध को समय रहते रोका जा सकता है।



