नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर विंध्याचल में एनसीआईबी मिर्जापुर इकाई द्वारा सुरक्षा एवं प्रशासनिक सहयोग

दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को नवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के विंध्याचल स्थित माँ विंध्यवासिनी धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु एकत्र हुए। श्रद्धालुओं की इस व्यापक उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए, एनसीआईबी मिर्जापुर (उ.प्र.) इकाई के अधिकारीगण ने सुरक्षा एवं प्रशासनिक सहयोग हेतु अपनी सेवाएं समर्पित भाव से प्रदान कीं। संस्था का यह सहयोग श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हुआ और व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण रहा।

इस दौरान एनसीआईबी के सदस्यों ने भीड़ नियंत्रण, मार्गदर्शन, आपातकालीन सहायता तथा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष योगदान दिया। वे पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर और प्रमुख मार्गों पर तैनात रहे, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो और श्रद्धालुओं को माता के दर्शन सहजता एवं श्रद्धा भाव से प्राप्त हों।

एनसीआईबी मिर्जापुर इकाई की यह सहभागिता न केवल प्रशासनिक सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि यह समाज सेवा, अनुशासन और जनकल्याण के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। ऐसे आयोजनों में संस्था की भागीदारी आमजन में विश्वास, सुरक्षा और सहूलियत की भावना को और भी मजबूत करती है।