DIG ने किया एनसीआईबी माघ मेला कैम्प कार्यालय का शुभारंभ, श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु 100 से अधिक अधिकारी देंगे सेवाएं


प्रयागराज, 14 जनवरी 2024:
एनसीआईबी माघ मेला कैम्प कार्यालय का भव्य शुभारंभ आज पुलिस उप महानिरीक्षक/मेला प्रभारी डॉ. राजीव नारायण मिश्रा (आईपीएस) एवं एनसीआईबी के निदेशक श्री सुरेश शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एनसीआईबी के स्टेट डायरेक्टर श्री शरद कुमार राय, पीआरओ श्री विपिन कुमार सिंह, मनीष विश्वकर्मा, जका उद्दीन, शिव साहब अवस्थी एवं अश्वनी गुप्ता जैसे प्रमुख अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

यह कैम्प कार्यालय दिनांक 08 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक मेला क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत रहेगा। इस अवधि में एनसीआईबी मुख्यालय द्वारा संचालित इस कैम्प में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सहायता एवं मार्गदर्शन हेतु संस्था के 100 से अधिक अधिकारी एवं सदस्य अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। यह कैम्प न केवल सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग भी प्रदान करेगा।

एनसीआईबी द्वारा उठाया गया यह कदम माघ मेले के सफल एवं सुरक्षित संचालन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।