एनसीआईबी पुणे इकाई ने लगातार 5 दिनों तक गणपति विसर्जन के दौरान निभाई अहम जिम्मेदारी, पुलिस प्रशासन को दिया सक्रिय सहयोग

पुणे, महाराष्ट्र | सितंबर 2024 — पुणे शहर में इस वर्ष गणपति उत्सव के अवसर पर श्रद्धालु जहां उत्साह और भक्ति के साथ भगवान गणेश की आराधना एवं विसर्जन में शामिल हो रहे थे, वहीं दूसरी ओर नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) की पुणे इकाई के अधिकारियों ने लगातार 5 दिनों तक पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा, प्रशासनिक सहयोग और यातायात नियंत्रण जैसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाया।

गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी एनसीआईबी अधिकारियों ने विसर्जन की भीड़भाड़ और संवेदनशीलता को समझते हुए विभिन्न घाटों, जुलूस मार्गों और प्रमुख चौराहों पर ड्यूटी निभाई। उनकी उपस्थिति से पुलिस बल को अतिरिक्त सहयोग मिला, जिससे विसर्जन प्रक्रिया पूरे शहर में शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकी।

अधिकारियों ने न केवल यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग किया, बल्कि श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देना, भीड़ नियंत्रण, आपात स्थितियों में सहायता पहुंचाना और प्रशासनिक कार्यों में तालमेल बनाए रखने जैसे दायित्व भी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाए।

इस सेवा भावना और निरंतर सक्रिय सहभागिता के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन और नागरिकों ने एनसीआईबी पुणे इकाई की सराहना की। यह सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि एनसीआईबी न केवल अपराध जांच और सामाजिक निगरानी तक सीमित है, बल्कि समाज के धार्मिक, सांस्कृतिक और सार्वजनिक आयोजनों में भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।