माँ विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे एनसीआईबी उत्तर प्रदेश इकाई के अधिकारी

दिनांक: 16 अक्टूबर 2023
नवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद स्थित पावन शक्तिपीठ “माँ विंध्यवासिनी धाम, विंध्याचल” में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं। इस विशाल जनसैलाब को सुव्यवस्थित रूप से नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सुरक्षा एवं सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ नेशनल क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (एनसीआईबी) उत्तर प्रदेश इकाई भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।

एनसीआईबी के अधिकारीगण विंध्याचल मंदिर परिसर सहित आस-पास के प्रमुख मार्गों, घाटों तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सहायता, मार्गदर्शन, सुरक्षा और आवश्यकतानुसार प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने में एनसीआईबी की भूमिका सराहनीय रही है।

एनसीआईबी उत्तर प्रदेश इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि विंध्याचल धाम में आने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। संस्था के प्रशिक्षित स्वयंसेवक लगातार निगरानी रख रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

संगठन द्वारा चलाए जा रहे जनसहयोग कार्यक्रमों के अंतर्गत सूचना केंद्र, जल वितरण स्थल, प्राथमिक चिकित्सा शिविर और खोया-पाया केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु एक सक्रिय कंट्रोल रूम भी संचालित किया जा रहा है।

एनसीआईबी की यह सेवा न केवल श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि स्थानीय प्रशासन के प्रयासों को भी और अधिक सशक्त बना रही है। संस्था का यह योगदान समाजसेवा और मानव कल्याण की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है।