कबीरधाम मुस्तफाबाद में सत्संग समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति के आगमन पर एनसीआईबी उत्तर प्रदेश इकाई की प्रभावशाली सहभागिता

दिनांक: 20 अक्टूबर 2023
लखीमपुर खीरी जनपद के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम में आयोजित तीन दिवसीय असंग साहब जी महाराज सत्संग एवं क्षमा देव स्मृति दिवस समारोह के अवसर पर, देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एनसीआईबी) की उत्तर प्रदेश इकाई ने सुरक्षा एवं प्रशासनिक सहयोग में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

एनसीआईबी के अधिकारीगण समारोह स्थल पर सुरक्षा, आगंतुकों के व्यवस्थापन, एवं आपातकालीन सहयोग हेतु सक्रिय रूप से तैनात रहे। कार्यक्रम के सुचारु संचालन में उनकी भूमिका को आयोजन समिति और स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष रूप से सराहा गया।

एनसीआईबी उत्तर प्रदेश इकाई के क्षेत्रीय प्रभारी ने बताया:
“एनसीआईबी का दायित्व केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में भी हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सुरक्षा एवं अनुशासन के मानकों को सुनिश्चित करें। पूर्व राष्ट्रपति जी के आगमन को ध्यान में रखते हुए हमने समन्वित रूप से कार्य किया।”

डॉ. कोविंद के आगमन पर एनसीआईबी अधिकारियों द्वारा सुरक्षा प्रबंधन, प्रवेश नियंत्रण, वीआईपी मूवमेंट समन्वय आदि व्यवस्थाओं को कुशलतापूर्वक संभाला गया। उनके साथ स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक तंत्र ने भी सहयोग किया, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सका।

कार्यक्रम के दौरान हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे, जहां आध्यात्मिक प्रवचनों के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द, क्षमा, और सेवा के संदेश भी दिए गए।

एनसीआईबी उत्तर प्रदेश इकाई की यह सक्रिय भागीदारी संस्था के सामाजिक दायित्वों की भावना को दर्शाती है और भविष्य में ऐसे आयोजनों में उनकी भूमिका को और भी सुदृढ़ करती है।