अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की सेवा में एनसीआईबी जम्मू-कश्मीर इकाई का सराहनीय योगदान

 

जम्मू-कश्मीर, 8 जुलाई 2023 — देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र पवित्र अमरनाथ यात्रा इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा, सुरक्षा और प्रशासनिक सशक्तता के साथ जारी है। इस दौरान नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एनसीआईबी) की जम्मू-कश्मीर इकाई द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं प्रशासनिक सहयोग के लिए किए जा रहे निस्वार्थ प्रयास अत्यंत सराहनीय रहे हैं।

एनसीआईबी द्वारा यात्रा मार्ग पर विशेष कैम्प कार्यालय की स्थापना की गई है, जो आगामी 31 अगस्त 2023 तक पूरी तरह सक्रिय रहेगा। इस कार्यालय का मुख्य उद्देश्य यात्रा के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटना, श्रद्धालुओं को सहायता प्रदान करना, और स्थानीय प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

सतर्कता और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण

एनसीआईबी के अधिकारी यात्रा मार्ग पर चौबीसों घंटे तैनात रहकर भीड़ प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, आपात सहायता, सूचना प्रसार एवं खोए हुए यात्रियों की सहायता जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। अधिकारी पूर्ण निष्ठा और सेवा भाव के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को अत्यधिक सुविधा और सुरक्षा का अनुभव हो रहा है।

यात्रा मार्ग पर तैनात एनसीआईबी अधिकारियों के अनुसार, “यह कार्य हमारे लिए केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि एक सेवा है। जब तक अंतिम यात्री सुरक्षित रूप से गंतव्य तक नहीं पहुँचता, तब तक हमारी जिम्मेदारी बनी रहती है।”

श्रद्धालुओं ने जताया आभार

यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं ने एनसीआईबी की सेवाओं की खुले दिल से सराहना की है। कई श्रद्धालुओं का कहना है कि कठिन पर्वतीय यात्रा के दौरान जिस प्रकार एनसीआईबी के अधिकारी सहयोग कर रहे हैं, वह अनुकरणीय है। यात्रियों ने बताया कि कई बार जब मोबाइल नेटवर्क बंद हो जाता है या रास्ता भटक जाता है, तब एनसीआईबी की टीम तुरंत सहायता पहुंचाती है।

 

प्रशासनिक तंत्र के साथ समन्वय

एनसीआईबी जम्मू-कश्मीर इकाई न केवल यात्रियों की सेवा में संलग्न है, बल्कि स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, SDRF और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर यात्रा के दौरान आवश्यक प्रशासनिक सहयोग भी प्रदान कर रही है। इससे रिस्पॉन्स टाइम में कमी आई है और आपात परिस्थितियों से निपटना अधिक प्रभावी हुआ है।

उल्लेखनीय योगदान

अमरनाथ यात्रा जैसे उच्च जोखिम वाले आयोजन में जहां प्राकृतिक परिस्थितियाँ और सुरक्षा चुनौतियाँ हमेशा बनी रहती हैं, ऐसे में एनसीआईबी की यह भागीदारी राष्ट्र सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।

एनसीआईबी जम्मू-कश्मीर इकाई का यह सेवा भाव न केवल यात्रियों के लिए एक सुरक्षा कवच है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि जब संकल्प सेवा का हो, तो कोई कार्य असंभव नहीं।