भोपाल में “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” अभियान के अंतर्गत NCIB अधिकारियों का विशेष सहयोग

भोपाल, 13 सितम्बर 2025।

पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश के निर्देशन में संचालित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” के अंतर्गत शनिवार को करौंद चौराहा, भोपाल पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (NCIB), मध्यप्रदेश के अतिरिक्त राज्य निदेशक श्री राजेश सोनी तथा श्री जीवन सिंह शाक्य ने पुलिस प्रशासन को सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना रहा। इस दौरान श्री सोनी एवं श्री शाक्य ने उपस्थित नागरिकों को ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने तथा विशेष रूप से हेलमेट का अनिवार्य उपयोग करने के लिए जागरूक किया।

इस मौके पर स्थानीय यातायात पुलिस के अधिकारीगण — टीआई, एसआई एवं एएसआई भी मौजूद रहे और उन्होंने अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान VIP एवं इमरजेंसी मूवमेंट भी सुचारू रूप से संपन्न हुआ, जिसमें दोनों अधिकारियों के प्रयास सराहनीय रहे।