एनसीआईबी उड़ीसा इकाई द्वारा महाविद्यालय छात्रों में बढ़ रहे आत्महत्या की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित।

रसूलपुर, दिनांक: 12 सितम्बर 2025,
उड़ीसा में पिछले दो महीनों में स्कूली और महाविद्यालयीन छात्रों द्वारा आत्महत्या की घटनाओं में वृद्धि ने समाज को चिंतित कर दिया है। इसी गंभीर समस्या को देखते हुए NCIB उड़ीसा इकाई द्वारा स्टेट डायरेक्टर श्री सुदाम चरण दास के नेतृत्व में खगेश्वरी नोडल विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा समन्वयक, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं इस घातक प्रवृत्ति से दूर रहेंगे बल्कि दूसरों को भी इससे बचने की सलाह देंगे।

शिक्षकों ने प्रतिज्ञा की कि वे विद्यालय और समाज में छात्रों को मानसिक दबाव से उबारने का प्रयास करेंगे तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों को हर संभव मार्गदर्शन और सहयोग देंगे।

शिक्षा अधिकारियों ने आयोजकों का स्वागत किया और आग्रह किया कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे हर स्तर पर सहयोग प्रदान करेंगे।