उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एनसीआईबी अधिकारी द्वारा रात्रि के समय पुलिस अधिकारियो के साथ की गयी गस्त।

दिनांक 12 सितम्बर 2025 को उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले में एनसीआईबी अधिकारी श्री प्रशांत चौहान ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रातभर लगातार गश्त की। रात्रि ड्यूटी के दौरान श्री चौहान पुलिस टीम के साथ कदम से कदम मिलाकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने में सक्रिय रूप से सहयोग करते रहे।

 पुलिस अधिकारियों ने एनसीआईबी अधिकारी के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संयुक्त प्रयासों से अपराध पर अंकुश लगाने और आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने में बड़ी मदद मिलती है।

एनसीआईबी द्वारा समय-समय पर किए जा रहे ऐसे प्रयास प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को और अधिक मज़बूत बनाते हैं।