एनसीआईबी अधिकारी ने बलात्कार के अपराधी को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, मुम्बई पुलिस ने एनसीआईबी का किया धन्यवाद।

मुम्बई। एनसीआईबी उत्तर प्रदेश इकाई के डायरेक्टर श्री पंकज त्रिपाठी ने बलात्कार एवं ठगी के आरोपी को पकड़ कर मुम्बई पुलिस को सदुर्रप किया। एनसीआईबी के कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर आरपीएफ पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने एनसीआईबी को धन्यवाद पत्र दिया।

विदित हो कि आरोपी के ऊपर महाराष्ट्र के ठाणे जनपद में अपराध संख्या 173/2017 के तहत आईपीसी की धारा 376, 420 एवं 406 के तहत शिकायत पंजीकृत थी। (दिनांक 30 जुलाई 2017)