उस्मानाबाद। आखिरकार एनसीआईबी की मेहनत रंग लायी। महाराष्ट्र राज्य के उस्मानाबाद जिला स्थित तुलजाभवानी मंदिर में भीख माँग रहे बाल भिक्षुओं को शिक्षा व चिकित्सा के साथ साथ महिला भिक्षुओं का पुनर्वास करने के लिए राज्य सरकार हुई तैयार।
विदित हो कि तुलजाभवानी मंदिर में भीख माँग रहे महिलाओं एवं बच्चों के हित के लिए पिछले एक वर्ष से NCIB अधिकारी श्री संजय कुमार बोंदर है संघर्षशील। (दिनांक 19 जुलाई 2019)