सरदारशहर, राजस्थान | 14 सितंबर 2024 — सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) की राजस्थान इकाई ने लीगल एम्बिट के सहयोग से सरदारशहर में एक निःशुल्क कानूनी सलाह शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम आम नागरिकों को कानूनी जानकारी और सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
इस शिविर में लगभग 50 से अधिक नागरिकों को निःशुल्क कानूनी परामर्श दिया गया, जिसमें संपत्ति विवाद, पारिवारिक कानून, साइबर अपराध, उपभोक्ता अधिकार, और अन्य नागरिक मामलों से संबंधित विषयों को शामिल किया गया। विशेषज्ञ अधिवक्ताओं और NCIB के अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उन्हें स्पष्ट एवं व्यावहारिक समाधान सुझाए।
इस आयोजन का संचालन एनसीआईबी चुरु के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर श्री संपत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने न केवल शिविर की व्यवस्थाओं को कुशलतापूर्वक संभाला, बल्कि स्वयं भी लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझने और उचित मार्गदर्शन देने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया, और कई प्रतिभागियों ने पहली बार ऐसे किसी मंच पर अपनी कानूनी परेशानियों को खुलकर साझा किया।