इंदौर में एनसीआईबी अधिकारी श्री शब्बीर सैफी द्वारा गुमशुदा व्यक्ति के परिवार को न्याय दिलाने हेतु संवेदनशील और सराहनीय पहल

इंदौर, मध्यप्रदेश | 13 अगस्त 2024 — समाज सेवा और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नेशनल क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) के पब्लिक रिलेशन अधिकारी श्री शब्बीर सैफी ने एक पीड़ित परिवार की मदद कर न केवल राहत पहुंचाई, बल्कि उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में भी प्रभावशाली भूमिका निभाई।

दिनांक 13 अगस्त 2024 को इंदौर निवासी एक परिवार ने श्री सैफी से संपर्क कर ओजेफा टीनवाला नामक गुमशुदा व्यक्ति को खोजने में सहायता की अपील की। परिवार की अपील को गंभीरता से लेते हुए श्री सैफी ने तत्काल परिवार के साथ जाकर संबंधित पुलिस थाने में रात्रि के समय शिकायत दर्ज करवाई।

अगले दिन उन्होंने पुलिस विभाग से लगातार संपर्क बनाए रखा, जिसके परिणामस्वरूप यह सूचना प्राप्त हुई कि संबंधित व्यक्ति की देवास शहर में अज्ञात कारणों से मृत्यु हो चुकी है।

यह समाचार मिलते ही श्री सैफी पीड़ित परिवार को साथ लेकर देवास रवाना हुए, जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर पूरी कानूनी प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया। इसमें पोस्टमार्टम की प्रक्रिया, बयान दर्ज कराना, और मृतक का शव परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शामिल रही। यह कार्य बेहद संवेदनशील परिस्थितियों में हुआ, जिसमें श्री सैफी ने पूरी जिम्मेदारी और संवेदना के साथ सहयोग प्रदान किया।

पीड़ित परिवार ने इस निस्वार्थ सहायता और मानवीय सहयोग के लिए श्री शब्बीर सैफी का हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।