दिल्ली पुलिस अकादमी में एनसीआईबी द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

8 अक्टूबर 2025 | स्थान: दिल्ली

राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) दिल्ली इकाई ने दिल्ली पुलिस अकादमी, चाणक्यपुरी में सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम, 2005 पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया। यह कार्यशाला एनसीआईबी मुख्यालय के निर्देशानुसार और 6 अक्टूबर 2025 को दिल्ली पुलिस से प्राप्त पत्र के अनुपालन में आयोजित की गई।

कार्यशाला का नेतृत्व एनसीआईबी दिल्ली इकाई की एडिशनल स्टेट डायरेक्टर, एडवोकेट राम्या वर्मा ने किया, और वरिष्ठ RTI विशेषज्ञ श्री सुभाष अग्रवाल भी इसमें मार्गदर्शन देने के लिए उपस्थित रहे।

यह प्रशिक्षण विशेष रूप से दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (Addl. DCsP) और सहायक पुलिस आयुक्त (ACsP) जैसे उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया था। सत्र में RTI अधिनियम के अंतर्गत पुलिस की जिम्मेदारियों, अधिकारों और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों ने व्यावहारिक उदाहरणों और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों पर अपने सवाल पूछे और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मुख्य प्रतिभागियों में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण को बेहद महत्वपूर्ण बताया और एनसीआईबी की पहल की सराहना की। यह कार्यशाला पुलिस अधिकारियों में सूचना के अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कानून के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

कार्यशाला के सफल समापन से यह स्पष्ट हुआ कि एनसीआईबी की पहल न केवल पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों में RTI अधिनियम के प्रभावी उपयोग और अनुपालन की क्षमता को भी मजबूत कर रही है।