3 अक्टूबर 2025 | स्थान: बस्ती, उत्तर प्रदेश
नवरात्रि महापर्व के अवसर पर बस्ती जिले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) बस्ती इकाई के अधिकारियों ने सराहनीय योगदान दिया।
थाना प्रभारी नगर कोतवाली, बस्ती के आदेशानुसार एनसीआईबी अधिकारियों ने पुलिस-प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा, शांति व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी निभाई।
टीम समय पर निर्धारित स्थलों पर पहुंचकर पूरी तत्परता और निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करती रही। अधिकारियों ने मंदिर परिसरों और प्रमुख मार्गों पर भीड़ नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाई तथा श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से दर्शन कराने में सहयोग किया।
एनसीआईबी बस्ती इकाई के इस समर्पित प्रयास से नवरात्रि महापर्व का आयोजन शांति, अनुशासन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।



